Doraemon

This is an animated song, as well as only a song, made by me. It features Doraemon, the robotic cat which has come from the future.

Download Doraemon (Audio)

Here is the animated song:
Link



 Size (Audio): 2.21 Megabytes

 Format (Audio): MP3

 Name: Doraemon

 Album: Ai Buniyaad

 O. S.s: Many

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2017

 Devices: Many

 Length (Audio): 2 minutes and 23 seconds

 Length (Video): 3 minutes 30 seconds

 Genre: Classical 

Lyrics (Hindi): 

ज़िंदगी सँवार दूँ, एक नई बाहर दूँ, 
दुनिया ही बदल दूँ, मैं तो प्यारा-सा चमत्कार हूँ । 
मैं किसी का सपना हूँ जो आज बन चुका हूँ सच । 
अब यह मेरा सपना है कि सबके सपने सच मैं करूँ । 

आसमान को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ (या ! हेलीकॉप्टर) । 
हाँ, हाँ, हाँ । मैं हूँ एक उड़ता रोबोट ― डोरेमॉन । 
मानो या न मानो, मैं हूँ एक उड़ता रोबोट ― डोरेमॉन । 

जीने का सही ढंग सीखें हम इसके संग । 
सारे ज़माने जाने-पहचाने । यह है डोरेमॉन (हेहेहे !) । 
चेहरों पर सभी के लेकर हँसी यह आए । 
सबकी ज़िंदगी यह सँवारे । यह है डोरेमॉन । 

चाहे बच्चे या बड़े, सबका यह दुलारा है । 
है बड़ा-ही प्यारा डोरेमॉन । 

डोरेमॉन ! डोरेमॉन ! 
डोरेमॉन ! डोरेमॉन ! 
है बड़ा प्यारा दोस्त हमारा डोरेमॉन । 
डोरेमॉन ! डोरेमॉन ! 
डोरेमॉन ! डोरेमॉन ! 
ला ला ला ला ला, ला ला ला ला ला, डोरेमॉन ।