This is an inspiring poem by one of my best friends, Akash Kumar Tanner.
यह हिंदुस्तान हमारा है ।
सारे जग से न्यारा है ।।
यहाँ नदियाँ गंगा-यमुना बहतीं हैं,
जो लोगों का भविष्य कहतीं हैं ।।
जहां लोग नहाने जाते हैं ।
अपने पापों को धुलकर आते हैं ।।
जिसके जल का दृश्य सबसे प्यारा है,
वह देश भारत, सबका और हमारा है ।।
यहाँ पृथ्वी का स्वर्ग स्थापित है ।
यहाँ दक्षिणी भारत का डूबता सूर्य प्रकाशित है ।।
जहाँ का दृश्य देखने देशी-विदेशी आते हैं
और अपने मन को बहला कर जाते हैं,
वह भारत देश हमारा है ।।
यह हिंदुस्तान हमारा है ।
यह सारे जग से न्यारा है ।।
© Akash Kumar Tanner 2016
यह हिंदुस्तान हमारा है ।
सारे जग से न्यारा है ।।
यहाँ नदियाँ गंगा-यमुना बहतीं हैं,
जो लोगों का भविष्य कहतीं हैं ।।
जहां लोग नहाने जाते हैं ।
अपने पापों को धुलकर आते हैं ।।
जिसके जल का दृश्य सबसे प्यारा है,
वह देश भारत, सबका और हमारा है ।।
यहाँ पृथ्वी का स्वर्ग स्थापित है ।
यहाँ दक्षिणी भारत का डूबता सूर्य प्रकाशित है ।।
जहाँ का दृश्य देखने देशी-विदेशी आते हैं
और अपने मन को बहला कर जाते हैं,
वह भारत देश हमारा है ।।
यह हिंदुस्तान हमारा है ।
यह सारे जग से न्यारा है ।।
© Akash Kumar Tanner 2016