Blue Screen of Death

I made this to scare my friends with this fake Blue Screen of Death!

Note: You can close this program by pressing Alt+F4.

Scare your friends with this fake Blue Screen of Death at:

Download Blue Screen of Death

 Size: 271 Kilobytes

 Format: ZIP

 Name: Blue Screen of Death

 O. S.: Windows XP and higher

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2016

 Licence: Freeware

 Device: P. C.

 Updates: PM 05:16 08-01-2016 - Bugs fixed.

Buddy

I just thought of making a companion who will listen to your problems

Share your thoughts with this companion at:

Download Buddy

 Size: 265 Kilobytes

 Format: ZIP

 Name: Buddy

 O. S.: Windows XP and higher

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2016

 Licence: Freeware

 Device: P. C.

 Updates: PM 05:16 08-01-2016 - Bugs fixed.

Bharat Hindustan India

This patriotic poem is written by me at my educational institution.


हमको है भरोसा पूरा

हम करते हैं अच्छे काम ।

भारत हिन्दुस्तान इंडिया

ऐसे हैं इस देश के नाम ।

जोधा, पृथ्वीराज, तांत्या

जैसे थे यहाँ तीरंदाज़

फिर भी अँग्रेज़ों को देखो,

नहीं कभी वो आए बाज़ ।

आख़िर हमने कर ही दिखाया ।

अँग्रेज़ों को मार भगाया ।

फिर से आए जो अँग्रेज़ तो

समझो उनका काम तमाम ।

भारत हिन्दुस्तान इंडिया

ऐसे हैं इस देश के नाम ।

देखो तुम भारत का तिरंगा

कितना जगमगाता है ।

भारत का राष्ट्रीय चिह्न

दिग्विजय बताता है ।

यहाँ पर देखो सुबह-शाम

सब करते हैं साथ प्रणाम ।

एक दूसरे के आदर के

रूप-तरीक़े यहाँ तमाम ।

फिर से जो आए दुश्मन तो

कर देंगे उनको बदनाम ।

भारत हिन्दुस्तान इंडिया

ऐसे हैं इस देश के नाम ।

© Param Siddharth 2013

Eggs

I once read a story and a poem based on it rose in my mind.


दो अंडे थे ।

बड़े ठंडे थे ।

इधर-उधर वे

भटक रहे थे ।

दोनों जब टकरा गए,

मानो जीवन पा गए ।

पहले से निकली धरती माँ ।

दूसरे से बना आसमान ।

दोनों ने कर लिया विवाह ।

एक रानी और एक शहंशाह ।

धरती को बच्चे हुए ।

दोनों बड़े अच्छे हुए ।

उनको कहाँ ज्ञात था

कि होना रक्तपात था ।

ख़ैर, थे दोनों जुड़वा ।

जब चलने लगी हवा,

"रखते हैं नाम सूरज-सूरज",

बोला आकाश गरज-गरज ।

पहला सूरज जैसे बुद्ध,

दूसरा मगर बन गया अशुद्ध ।

धरती ने दिये और बच्चे ।

जानवर, मानव अच्छे-अच्छे ।

पहले सूरज ने दिखाई नर्मी,

किंतु दूसरे ने अत्यंत गर्मी ।

दूसरा देता गर्मी जर्र-जर्र,

सारे जानवर भागते फुर्र-फुर्र ।

फिर प्राणियों ने लगाई सभा ।

"दूसरे सूरज की क्या है सज़ा" ?

सबने दिए अलग-अलग उपाय,

पर वे उपाय किसी को न भाए ।

फिर मेंढक ने दिया उपाय,

"क्यों न एक काम किया जाए ?

पहले मैं उसको बहकाऊँ,

फिर उसपर निशाना लगाऊँ,

बाद में उसपर तीर चलाऊँ,

नीचे उसको मरा मैं पाऊँ" ।

सबको उसने हाँ कहता पाया ।

सबने उससे हाथ मिलाया ।

मेंढक ने ऐसा ही किया ।

सूरज को भी मार दिया ।

धरती रोई,

बाढ़ आई ।

आसमान की आँखें रोने लगतीं,

नीचे वर्षा होने लगती ।

चंदा मामा रोने लगते,

भीग के काले होने लगते ।

पहला सूरज उसे रोशन करता,

उसका कालापन ले लेता ।

आज भी सब शोक मनाते हैं ।

दुख भरे गीत गाते हैं ।

© Param Siddharth 2013

God

This is the first Hindi poem I have written.


साथ रहने तक कोई जुदा नहीं होता ।

लुफ़्त उठाने तक कोई फ़िदा नहीं होता ॥ शेर ॥

जो इंसान न दे अच्छे का साथ,

समझ लो, उसके अंदर कोई ख़ुदा नहीं होता ॥ शेर ॥


Here's the poem:


ख़ुदा ने इंसानों को भेजा,

किंतु उनमें 'भेजा' (मस्तिष्क) न भेजा ।

इंसानों ने किया प्रणाम,

"चलो रखें अब अपने नाम" ।

रखे नाम आदम और ईव,

उग आई जीवन की नींव ।

"अरे करो तुम अपना काम,

वरना होग काम तमाम" ।

राक्षस की यह बात सुनी ।

पापों की सलवार बुनी ।

मूर्ख की माफ़िक काम किया ।

जादुई फल का नाम सुना ।

तभी याद आए वे दादा

कभी किया था जिनसे वादा ।

"माफ़ करो मुझको ऐ बाबा" ।

ईव ने फिर उस फल को दाबा ।

पूछा पेड़ से, "क्या है दाम ?

जल्दी बोलो करूँ मैं काम" ।

कहा, "इसका कोई दाम नहीं,

किंतु इसे खाना तेरा काम नहीं" ।

"इसकी बात सुनो मत यार",

कहती थी ईव बार-बार ।

ईव ने फिर उस फल को खाया ।

बाद में आदम को भी खिलाया ।

खोपड़ी में फिर 'भेजा' आया ।

यही तो उनके मन को भाया ।

अल्लाह को जब लगी ख़बर,

कहा, "थे दोनों अच्छे मगर

नहीं करूँगा उनको माफ़ ।

अभी हूँ करता उनको साफ़" ।

फेंक दिया धरती पर उनको

पाप लग गया था तब जिनको ।

पाप को तब उन्होंने बढ़ाया ।

पृथ्वी का नाम मिट्टी में मिलाया ।

हम उसी धरती पर रहते हैं ।

पापों की नदी में बहते हैं ।



ख़ुदा का कारण भी तुम जानो ।

उनकी बात को अब तुम मानो ।

यही सोच भेजा धरती पर

सुखी रहोगे तब तुम घर-घर ।

उनकी ये मजबूरी थी,

किंतु ये इच्छा पूरी थी

कि तुम रहो सुखी हर पल ।

नहीं बनाओगे तुम दल ।

नहीं करोगे आपस में झगड़े

जिसमें हों हथियार तगड़े,

लेकिन हम ऐसे ही होते हैं ।

सारे मज़हब रोते हैं ।

"ईश्वर सच्चा, अल्लाह सच्चा ।

वाहेगुरू, मसीह है अच्छा",

यही सभी दुनिया में बकते ।

साथ में मिलकर रह नहीं सकते ।

इंसान एक नहीं बना,

मगर ज़रा करो कल्पना ।

बीज छोटा-सा होता है ।

उससे अंकुर उगता है ।

पेड़ उगता है लद-लद ।

बन जाता है बरगद ।

आदम और ईव ने इसी तरह

हमें किया पैदा जगह-जगह ।

हम सब हैं भाई-बहन

जो करें संग रहन-सहन ।

तो फिर दुनिया बदलेगी ।

हम सबकी सुन लेगी ।

इसीलिये साथ रहो ।

"हम एक हैं", साथ कहो ।

© Param Siddharth 2013

BatchMaker

Till now, I can expect that you may have studied Batch programming.

I've heard that many people get problems making a Batch file. If that is so, this can help those people.

Download this utility from here:

Download BatchMaker

 Size: 250 Kilobytes

 Format: ZIP

 Name: BatchMaker

 O. S.: Windows XP and higher

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2016

 Licence: Freeware

 Device: P. C.

 Updates: PM 05:16 08-01-2016 - Bugs fixed.
                PM 07:51 02-02-2016 - Name bug fixed.

Beeper

Do you know that a <BEEP> sound can be made WITHOUT any speakers on P. C. (using the internal speaker, actually!) ? If not, then you'll know by trying out this.

Download the non-speaker (duh!) Beeper from here:

Download Beeper

 Size: 258 Kilobytes

 Format: ZIP

 Name: Beeper

 O. S.: Windows XP and higher

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2016

 Licence: Freeware

 Device: P. C.

 Updates: PM 05:16 08-01-2016 - Bugs fixed.

India City


This is a 2-dimensional top-view real-life simulation game I made, which, unlike most of the other such games, discourages immoral violence. You act as a police officer in it. It is a simple game.

Download the game India City from here:

Download India City

 Size: 3.65 Megabytes

 Format: ZIP

 Name: India City

 O. S.: Windows XP and higher

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2016

 Licence: Freeware

 Device: P. C.

 Updates: PM 05:16 08-01-2016 - Bugs fixed.
                PM 07:45 02-02-2016 - Information added.

CMD_Accounts+Net

This is my first application programme ever. I recommend you to know batch programming language before using it, but it is not necessary. It includes CMD_Accounts, which is a popular command-line toolkit, which makes it easy to carry-out command-line operations without knowing much about the command-line.

Download the software CMD_Accounts+Net from here:

Download CMD_Accounts+Net

 Awards:






 Size: 340 Kilobytes

 Format: ZIP

 Name: CMD_Accounts+Net

 O. S.: Windows XP and higher

 Origin: India

 Author: Param Siddharth

 Cost: 0.00 Rs.

 Copyright: © Param Siddharth 2016

 Licence: Freeware

 Device: P. C.

 Updates: PM 04:14 24-12-2015 - Masked passwords supported; Bugs fixed.
                PM 05:16 08-01-2016 - Bugs fixed.
                PM 08:25 18-02-2016 - Minor bugs fixed,

Introduction

View our primary website here:
 NIU


Contact us via this contact form:
 Contact Form

Thank you!

Hello World

Hello everybody!