This patriotic poem is written by me at my educational institution.
हमको है भरोसा पूरा
हम करते हैं अच्छे काम ।
भारत हिन्दुस्तान इंडिया
ऐसे हैं इस देश के नाम ।
जोधा, पृथ्वीराज, तांत्या
जैसे थे यहाँ तीरंदाज़
फिर भी अँग्रेज़ों को देखो,
नहीं कभी वो आए बाज़ ।
आख़िर हमने कर ही दिखाया ।
अँग्रेज़ों को मार भगाया ।
फिर से आए जो अँग्रेज़ तो
समझो उनका काम तमाम ।
भारत हिन्दुस्तान इंडिया
ऐसे हैं इस देश के नाम ।
देखो तुम भारत का तिरंगा
कितना जगमगाता है ।
भारत का राष्ट्रीय चिह्न
दिग्विजय बताता है ।
यहाँ पर देखो सुबह-शाम
सब करते हैं साथ प्रणाम ।
एक दूसरे के आदर के
रूप-तरीक़े यहाँ तमाम ।
फिर से जो आए दुश्मन तो
कर देंगे उनको बदनाम ।
भारत हिन्दुस्तान इंडिया
ऐसे हैं इस देश के नाम ।
© Param Siddharth 2013
हमको है भरोसा पूरा
हम करते हैं अच्छे काम ।
भारत हिन्दुस्तान इंडिया
ऐसे हैं इस देश के नाम ।
जोधा, पृथ्वीराज, तांत्या
जैसे थे यहाँ तीरंदाज़
फिर भी अँग्रेज़ों को देखो,
नहीं कभी वो आए बाज़ ।
आख़िर हमने कर ही दिखाया ।
अँग्रेज़ों को मार भगाया ।
फिर से आए जो अँग्रेज़ तो
समझो उनका काम तमाम ।
भारत हिन्दुस्तान इंडिया
ऐसे हैं इस देश के नाम ।
देखो तुम भारत का तिरंगा
कितना जगमगाता है ।
भारत का राष्ट्रीय चिह्न
दिग्विजय बताता है ।
यहाँ पर देखो सुबह-शाम
सब करते हैं साथ प्रणाम ।
एक दूसरे के आदर के
रूप-तरीक़े यहाँ तमाम ।
फिर से जो आए दुश्मन तो
कर देंगे उनको बदनाम ।
भारत हिन्दुस्तान इंडिया
ऐसे हैं इस देश के नाम ।
© Param Siddharth 2013